×

पेयजल आपूर्ति के लिए फतहसागर में छोड़ा पानी

116 एमपीएफटी पानी आएगा आकोदड़ा डेम से, फतहसागर का जलस्तर 2 फ़ीट बढ़कर 8 फीट होगा

 

उदयपुर 31 मई 2023। शहर में बदलते मौसम के साथ ही झीलों की नगरी में पेयजल आपूर्ति के संकट हो दूर करने के लिए कल शाम आकोदड़ा से कल शाम छोड़ा गया पानी पिछोला झील पहुँचा और इसके बाद पानी फतहसागर झील में लिंक नहर के जरिये पानी छोड़ दिया गया है।

देवास प्रथम परियोजना के तहत अलसीगढ़, मादडी डेम का निर्माण हुआ था जिसका पानी पहले झीलों में लाया गया था और अब देवास द्वितीय के तहत बने आकोदड़ा बाँध का पानी शहर की झीलों पिछोला और फतहसागर में छोड़ा जा रहा है। 

जल संसाधन विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर निर्मल मेघवाल ने बताया कि आकोदड़ा डेम में जितना पानी है उसे झीलों में छोड़ा जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति के लिए इस पानी का उपयोग हो सके। कुल 116 एमपीएफटी पानी फतहसागर को दिया जाएगा ऐसे में वर्तमान जलस्तर 6 फीट है जो बढकर 8 फ़ीट तक पहुंच जाएगा। आकोदड़ा से 144 क्यूसेक की स्पीड से पानी आ रहा है।