{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सिक्ख कॉलोनी में पिछले आठ दिन से पानी की किल्ल्त

अगर इस पर कोई शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कार्यालय का घेराव किया जायेगा

 

उदयपुर 14 फ़रवरी 2025। शहर के वार्ड नम्बर 35 सिक्ख कालोनी वासी पिछले आठ दिन से पानी के लिए तरस गये है। एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी सहित नहाने धोने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। 

पूर्व सहवृत पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि सिक्ख कालोनी वासी टेंकरो से पानी मंगवाने को मजबूर हो रहे है। एक्सइएन पीएचइडी वी.पी सिसोदिया, एक्सइएन स्मार्ट सिटी दिनेश पंचोली को लगातार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

कप्पू ने बताया कि इससे साबित होता है कि 24×7 के जलापूर्ति के सभी दावे खोखले साबित होने वाले है। कप्पू ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर कोई शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कार्यालय का घेराव किया जायेगा।