मदार नहर से फतहसागर में पानी की आवक शुरू
ज़िले में वर्षा का दौर जारी, पिछोला 7 फिट के पार
उदयपुर 28 अगस्त 2024। सावन के लगभग सूखा बीत जाने के बाद ज़िले में भादो माह में मानसून आखिरकार मेहरबान हुआ है। झीलों के केचमेंट में अच्छी वर्षा होने से अब झीलों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। सीसारमा से पानी की आवक के चलते पिछोला झील में आधा फिट से ऊपर जलस्तर में वृद्धि हुई है।
फतहसागर झील को भरने वाली मदार चैनल से अभी पानी की आवक भी शुरू हो गई है। मदार नहर से फिलहाल फतहसागर में आधा फिट से ऊपर पानी फतहसागर में प्रवाहित हो रहा है। हालाँकि मदार तालाब भी छलका नहीं है। ऐसे में पानी शायद आसपास के इलाको से बहकर मदार चैनल के ज़रिये फतहसागर पहुँच रहा है। वहीँ लगातार वर्षा के क्रम से फतहसागर झील के जलस्तर में 2 इंच पानी की वृद्धि हुई है।
मौसम विभाग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज 28 अगस्त 2024 को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटो में फलासिया में सर्वाधिक 53 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि सबसे कम सायरा में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
ज़िले में तहसील वार दर्ज की गई वर्षा
गिर्वा में 32 मिलीमीटर, बड़गांव में 26 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 34 मिलीमीटर, वल्लभगनर में 24 मिलीमीटर, मावली में 4 मिलीमीटर, खेरवाड़ा में 31 मिलीमीटर, ऋषभदेव में 22 मिलीमीटर, कोटड़ा में 17 मिलीमीटर, भिंडर में 9 मिलीमीटर, कनोड में 8 मिलीमीटर, कुराबड़ में 10 मिलीमीटर, नयागांव में 25 मिलीमीटर, बारापाल में 36 मिलीमीटर, फलासिया में 53 मिलीमीटर, घासा में 8 मिलीमीटर, मावली में 2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।