फिर करवट ले सकता है लेकसिटी का मौसम, सर्दी भी बढ़ेगी और बरसात की भी सम्भावना
उदयपुर का तापमान 4.5 डिग्री से गिरकर 3.6 डिग्री
Updated: Jan 27, 2022, 18:56 IST
मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा
उदयपुर 27 जनवरी 2022 । लेकसिटी में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है। जहाँ 30 जनवरी के बाद हल्की बरसात की संभावनाए भी जताई जा रही है। वहीँ पश्चिमी विक्षोभ के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर ज़ारी हैं। बीते 24 घंटे रात के तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज शुरु हो चुकी हैं।
उदयपुर में कल रात सबसे ठंड़ी रात रही। पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 4.5 डिग्री बना हुआ है लेकिन कल रात यह तापमान 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि धूप तेज़ होने के बाद भी लोगों को गलन और ठिठुरन का अहसास होता रहा। वहीं ठंड का असर दिन के तापमान पर भी पड़ा और उसमें भी गिरावट देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार तेज ठंड का दौर अगले दो-तीन दिन जारी रहेगा। जनवरी के अंत में मौसम बदलने की संभावना हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात भी कुछ इलाकों में हो सकती है।