×

प्रकृति बचानें का संदेश देने निकलें विगो राईडर्स बाइक ग्रुप का किया स्वागत

इस दौरान वह अपनी माृतभूमि को बचानें के लिये चलाये जा रहे अभियान की भी लोगों को जानकारी देंगे

 

उदयपुर 4 सितंबर 2021। प्रकृति बचानें का संदेश देने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा करने निकलें विगो राइडर्स बाइकर्स ग्रुप का उदयपुर पंहुचनें पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना और रोटरेक्ट क्लब ने स्वागत किया।

क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह ग्रुप आठ राज्य व दो केन्द्र शासित प्रदेश को कवर कर अपनी 6 हजार किमी.की यात्रा पूरी करेगा। ग्रुप का सेलिब्रेशन मॉल और चैंपियन सैलून पर राजेश व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। यह दूसरी बार होगा जब वे कन्याकुमारी तक कश्मीर को कवर करेंगे।  

इस दौरान वह अपनी माृतभूमि को बचानें के लिये चलाये जा रहे अभियान की भी लोगों को जानकारी देंगे। लागों को जागरूक करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिकाधिक पेड़ लगायें,प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करें, स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करने के लिए अपने देश को स्वच्छ बनायें जैसे संदेश भी देंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, सहायक प्रांतपाल तारिका धायभाई, संस्थापक अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह धायभाई, पूर्व अध्यक्ष राकेश सेन, नारायण गंधर्व, अनिल सेन, रोटरैक्ट क्लब बीइंग मानव उदयपुर के कोषाध्यक्ष भाविक जैन एवं रोटरैक्ट बीइंग मानव क्लब सेवा निदेशक रौनक राव मौजूद थे। ग्रुप में राकेश माली, अमित दाढ़ीवाला, प्रांशु शारदा, मुकेश मीणा, देवेन्द्र गिरी व आर्यन सेन शामिल है।