×

जाने गुरुवार को किन क्षेत्रो से मिले 92 कोरोना पॉजिटिव  

आज जिले के एक मरीज़ की मौत भी, कुल पॉजिटिव की संख्या 3579

 
शहरी क्षेत्रो से 66 तथा ग्रामीण क्षेत्रो से 26   

उदयपुर 18 सितंबर 2020। उदयपुर जिले में कोरोना ने आज फिर घातक प्रहार करते हुए हड़कंप मचाया है। आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। जहाँ आज गुरुवार को जिले के 1 व्यक्ति की मौत हुई वहीँ कुल 92 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज गुरुवार को 1476 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1384 नेगेटिव है और 92 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 92 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 66 संक्रमित पाए गए जिनमे से 13 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट, 33 नए केस तथा 1 प्रवासी पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स,  7 क्लोज कांटेक्ट और 14 नए केस तथा 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कोरोना वारियर्स में 8 डॉक्टर्स है जो की महाराणा चिकित्सालय और अस्पताल है। इसी प्रकार नर्सिंग स्टाफ में बड़ी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना वारियर्स शामिल है 

इन शहरी क्षेत्रो से मिले क्लोज कांटेक्ट और नए केस 

शक्तिनगर, वाटिका भुवाणा, टेकरी चौराहा, अरविन्द नगर, सुंदरवास, चित्रकूट नगर, मंडी की नाल, ज्योति नगर, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, बड़ा बाजार, एकलिंग कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 3, गणेश पार्क चित्रकूट नगर, सत्यम टावर ट्रांसपोर्ट नगर, मीरा नगर भुवाणा, यादव कॉलोनी अम्बामाता, चांदपोल ब्रह्मपोल, चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4, प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, सर्वऋतु विलास, मोगराबाड़ी सर्वऋतु विलास, गुलाब बाग़, रविंद्र नगर प्रताप नगर, गायरियावास 

इन ग्रामीण क्षेत्रो में मिले क्लोज कांटेक्ट और नए केस 

सूलवास, खेरवाड़ा, सलूम्बर, बड़गांव, गिर्वा, भुवाणा, वल्लभनगर, मावली, भींडर, सीसारमा (गिर्वा), कलावत कॉलोनी इंटाली खेड़ा, अमरपुरा सराड़ा तथा देबारी

इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3579 हो गई है। जबकि लगभग 2906 ठीक हो चुके है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस लगभग 610 है। जबकि करीब 69 लोगो की मौत हो चुके है।