×

कोवैक्सिन दुनियाभर में लगाई जा सकेगी, WHO ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी  

यह वैक्सीन लगवाने वाले भारतीयों को अब विदेशों में यात्रा के दौरान क्वारंटीन होने या प्रतिबंधों  का सामना नहीं करना पड़ेगा

 

कोवैक्सिन को WHO का अप्रूवल

विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन को आपाताकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन विकिसित है। WHO की ओर से मिली इस मंजूरी के मायने यह है कि भारत में बनी इस कोरोना वैक्सीन को अब अन्य देशों में मान्यता मिल सकेगी। और यह वैक्सीन लगवाने वाले भारतीयों को अब विदेशों में यात्रा के दौरान क्वारंटीन होने या प्रतिबंधों  का सामना नहीं करना पड़ेगा।

WHO ने अपने बयान में कहा- दुनियाभर के विशेषज्ञों से मिलकर बनी हमारी टीम ने तय किया है कि कोवैक्सिन कोरोना से सुरक्षा के लिए WHO के मानकों को पूरा करती है। वैक्सीन के फायदे उसके जोखिम से ज्यादा हैं। यह वैक्सीन दुनिया भर के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। कोवैक्सिन की समीक्षा WHO के स्ट्रैटजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन (SAGE) ने की थी।