×

पूरा पैंथर का परिवार पिंजरे में हुआ कैद

आखिरकार एक बड़ी सफलता हासिल की वन विभाग टीम ने

 

सलूंबर में वन विभाग कार्यालय, पंचायत समिति, पुलिस थाना, कब्रिस्तान परिसर में काफी समय से पैंथर का परिवार की मोमेंट सुनाई दे रही थी इसे लेकर वन विभाग टीम ने अपनी कड़ी नजर बनाए रखी हुई थी जगह-जगह पर उन्होंने पिंजरे लगा रखे थे। शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास लगे पिंजरे  में आठ माह का पैंथर शावक पिंजरे में कैद हुआ।

शुक्रवार देर रात को वन विभाग टीम ने पुनः कब्रिस्तान के पास पेंथर के शावक को पिंजरे में रखा और अन्य पिजरे पास में रखे पैंथर की मोमेंट से दो अन्य पैंथर पिंजरे में कैद हुए कैद हुआ एक बड़ी सफलता वन विभाग टीम ने हासिल की।