मदार की पहाड़ियों में महिला का दो माह पुराना सड़ा गला शव मिला
महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम करवा डीएनए सुरक्षित रखा है
Sep 26, 2022, 13:36 IST
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बड़ा मदार की पहाडिय़ों में एक महिला का दो माह पुराना शव मिला। शव पूरी तरह से सड ग़ल कर कंकाल बन गया था।
पुलिस के अनुसार कोई ग्रामीण बड़ा मदार की पहाडिय़ों में गया था, जहां पर एक महिला का सड़ा गला और कंकाल बन चुके शव को देखा तो इस बारे में स्थानीय ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
शनिवार रात को सूचना मिली थी देर रात होने पर पुलिस मौके पर नहीं जा पाई। रविवार सुबह एसआई रामनारायण, एएसआई नारायण सिंह मय जाब्ते के नाव में बैठकर मौके पर पहुँचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम करवा और कंकाल को अंतिम संस्कार के लिए बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका का डीएनए सुरक्षित रखा है।