ट्रेलर ने खड़ी बस को मारी टक्कर, महिला की मौत

बेकरिया के मालवा चौरा पुलिया के ऊपर खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर 
 
 
accident

उदयपुर 9 जून 2022 । जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा चौरा पुलिया के ऊपर खड़ी एक रोडवेज बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बस में चढ़ने के दौरान खड़ी एक महिला की मौत हो गई। वहीँ बस के पिछले हिस्से में बैठे पैसेंजर्स को हल्की फुल्की चोटें आई। जबकि बस का पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना आज सुबह गुरुवार की है। 

बेकरिया के थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय पूरी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद महिला के शव को बेकरिया की सीएचसी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। घायल पैसेंजर्स पैसेंजर को प्राथमिक उपचार दिलवाकर छुट्‌टी दे दी है।

पुलिस ने बताया रोडवेज बस सवारियां लेने रूकी थी, उस समय यह हादसा हुआ। मामले में ट्रेलर चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद पुलिस बस और ट्रेलर दोनों को थाने लेकर आई। वहीं पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।