×

कुंए में गिरने से युवती की मौत 

गोगुन्दा के खेरावास गांव में खेत से लौट रही कुंए में गिरी 

 

उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में गोगुंदा थाना क्षेत्र के दादिया के खेरावास गांव में खेत से लौट रही किशोरी घर के समीप गहरे कुएं में गिर गई। कुंए के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। किशोरी की पहचान 17 वर्षीया मीना गमेती के रूप में हुई।  
 
घटना की सूचना मिलने पर गोगुंदा थाने के एएसआई नंदलाल नागदा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों ने शव को निकालने के लिए कई जतन किये। वहीँ  सूचना पर गोगुंदा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।