नहाते समय विवाहिता नदी में डूबी
नाई थाना क्षेत्र के नया गुड़ा की घटना
Oct 1, 2022, 12:01 IST
उदयपुर 1 अक्टूबर 2022 । शहर के समीप नाई थाना क्षैत्र में नहाने गई विवाहिता नदी में डूब गई। पुलिस के अनसार 45 वर्षीया सोहनीबाई पत्नी नारू गमेती निवासी नया गुड़ा की शुक्रवार दोपहर को नया गुड़ा में नहाते समय नदी में डूबने से मौत हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने तुरन्त उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। गांव में वाहन नहीं मिलने के कारण शव को एमबी चिकित्सालय लाने में शाम हो गई। आपातकालीन इकाई में महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और शव को मुर्दाघर में रखवाया जहां पोस्टमार्टम शनिवार को होगा।