गोगुन्दा में छत का प्लास्टर गिरने से तीन महिलाएं गंभीर घायल
उदयपुर 21 जनवरी 2025। जिले के गोगुंदा क्षेत्र के बगडुंदा ग्राम पंचायत भवन में सेवा मंदिर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित एक बैठक के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के दौरान दीपूड़ी कुमारी पिता पुनाराम मेघवाल, मंजू बाई पत्नी तुलसीराम मेघवाल के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि लक्ष्मी बाई पत्नी लहरीलाल मेघवाल का पैर टूट गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूचना के बावजूद 108 मौके पर नहीं पहुंची जिसके चलते पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने अपने निजी वाहन से घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने दीपूडी और मंजू बाई की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भवन में सेवा मंदिर की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन छत के कमजोर प्लास्टर के गिरने से यह हादसा हो गया। बेठक की शुरुआत के कुछ ही समय बाद यह हादसा हुआ, जिससे महिलाएं दहशत में आ गईं और मौके से भागकर अपनी जान बचाई।