×

बी एन फार्मेसी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी भरकतिया को वूमेन साइंटिस्ट अवॉर्ड

इंडियन फार्मेसी ग्रैजुएट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में किया गया सम्मानित

 

उदयपुर 8 मई 2023। भूपाल नोबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस की एसोसिएट प्रोफेसर को इंडियन फार्मेसी ग्रैजुएट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, इंदौर में वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस का विषय चैलेंजैस एंड अपॉर्चुनिटीज इन फ्यूचर फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड इन्नोवेशन था। 

आईपीजीए प्रेसीडेंट डॉ अतुल नासा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी प्रयोग पर फोकस कर पढ़ाई करने पर जोर देने को कहा। डॉ दीपेंद्र सिंह, चेयरमैन एजुकेशन रेगुलेशन कमेटी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित बात "इंडिया इज नोन एस द फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड" पर बात करते हुए जानकारी दी कि हर तीसरी टैबलेट में से एक टेबलेट भारत द्वारा बनाई जाती है। 

डॉ अरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, आईपीजीए ने बताया कि अगर विज्ञान का इस्तेमाल आने वाली पीढ़ियां सही दिशा में करेगी तो भारत जैसे युवा देश को विश्व शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता। फार्मेसी शिक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आईपीजीए ऑफिशियल्स डॉ विजय भल्ला, डॉ अजय सचान डॉ जयाबालन आदि द्वारा पैनल डिस्कशन भी किया गया। 

डॉ मीनाक्षी भरकतिया को बी एन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह अगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ व प्राचार्य डॉक्टर चेतन सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। ये जानकारी बीएन  विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।