×

सब्जी विक्रेता महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

सब्जी विक्रेता महिलाओं को पेश आने वाली समस्याओं से अवगत कराया

 

उदयपुर 9 जुलाई 2024। बीते दिनों मुखर्जी चौक स्थित सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। इससे आक्रोशित महिला सब्जी विक्रेताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश के सानिध्य में प्रदर्शन किया तथा बाद में सब्जी विक्रेता महिलाओं को पेश आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

नजमा मेवाफरोश ने बताया कि सभी सब्जी विक्रेताओं का परिवार पूरी तरह इसी व्यवसाय पर निर्भर है। कई महिलाओं की आयु अधिक होने के कारण परिवर्तित स्थान पर जाना और व्यवसाय करना मुश्किल होगा।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस स्थान पर मंडी संचालन हो रहा है, वह लगभग विगत 80 सालों से यथावत है। महिलाओं ने एक स्वर में स्थान परिवर्तन तथा उनके व्यवसाय को चौपट नहीं करने की मांग की।

नजमा ने कहा की इस इलाके में एक समाज विशेष की महिलाए अपना व्यापार चलाती हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं इस लिए ही शायद उन्हें उजाड़ना चाहते हैं।