{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वेतन नहीं मिलने पर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कार्य बहिष्कार

नाराज़ सफाई कर्मचारियों ने मुख्य द्वार के बाहर किया प्रदर्शन

 

उदयपुर 1 अगस्त 2025। सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब पार्क में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से नाराज हो विरोध करते हुए। कार्य का बहिष्कार कर मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है। हर महीने जब भुगतान की बात की जाती है, तो अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देकर टाल दिया जाता है।  कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार कहा जाता है कि “5 दिन में पैसे आ जाएंगे” या “10 दिन में पेमेंट हो जाएगा  लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के ठीक पहले जब कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उन्हें पूरा बकाया वेतन मिलेगा, तब केवल 15 दिन का वेतन उनको दिया गया । इससे आक्रोशित सफाईकर्मियों ने कहा कि वे इस रकम से त्यौहार मनाएं या घर का खर्च चलाएं जो संभव नहीं है। 

नाराज़ कर्मचारियों ने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के मुख्य गेट के बाहर खड़े होकर विरोध दर्ज किया और पूरी तरह से काम का बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरा बकाया वेतन नहीं दिया जाता, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।