×

निःशुल्क दवा वितरण सहायको का दो घंटे तक कार्य बहिष्कार

राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 में सम्मिलित करने की रखी

 

उदयपुर 18 सितंबर 2023 । मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के डीडीसी सहायकों ने सोमवार से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आज डीडीसी सहायक महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के छाबड़ा कॉटेज में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने लगे। 

प्रमुख मांग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 में सम्मिलित करने की रखी। साथ ही आज दिन तक राजस्थान सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी में की गई बढोतरी की राशि दिलवाने व पीएफ और ईएसआई में की गई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच की मांग रखी।  यह धरना सार्वजनिक क्षेत्र ठेका संविदा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले राहुल शर्मा सचिव के नेतृत्व में दिया गया।