उदयपुर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अक्टूबर 2025 तक होगा पूरा

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा 

 
railway

उदयपुर 8 फरवरी 2024। उत्तर पाश्चिम रेलवे की ओर से बजट की घोषणा कर दी गई इस साल पिछले साल की तुलना में 12.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है इसकी के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ उदयपुर शहर के सिटी स्टेशन  पहुंचे और रेलवे स्टेशन का निरक्षण किया साथ ही रेलवे स्टाफ को आ रही परेशानियों को सुना  और जल्द ही उनका उन्हें हल करने की बात करी।

वही उदयपुर शहर के रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया और अक्टूबर 2025 तक रेल्वे स्टेशन का का कार्य पूरा होना का भी आश्वासन दिया। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बताया की वर्ष 2024-25 के बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, यात्री सुविधाओं, ट्रैक अनुरक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए रोड़ ओवर ब्रिज व रोड़ अण्डर ब्रिज का निर्माण आदि कार्यों के लिए अधिक बजट आवंटित किया गया है।