{"vars":{"id": "74416:2859"}}

47.40 लाख के कार्यों का हुआ लोकार्पण

शहर विधायक, उपमहापौर ने किया लोकार्पण

 

उदयपुर 22 जुलाई 2024। नगर निगम वार्ड 67 में 47.40 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का रविवार को लोकार्पण किया गया। नगर निगम वार्ड 67 पार्षद कुसुम पवार ने बताया कि वार्ड में नगर निगम द्वारा 47.40 लाख रुपए की लागत से कई विकास कार्य करवाए थे जिसका लोकार्पण रविवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, समाजसेवी प्रेम सिंह शक्तावत, सिद्धार्थ शर्मा, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी आदि द्वारा किया गया।

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि वार्ड 67 में भूपालपुर ग्राउंड के पास 21.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, गणेश टेकरी पर तोरण गेट का निर्माण 2.30 लाख की लागत से, भूपालपुरा ग्राउंड के पास ही कचरा स्टैंड हेतु बाउंड्री वॉल एवं सीसी कार्य 18.50 लाख रुपए की लागत से, महिला स्नान कर का निर्माण कार्य 2.30 लाख रुपए की लागत से निर्माण एवं सामुदायिक भवन में रंगरोपण एवं मरम्मत का कार्य 2.80 लख रुपए की लागत से करवाया गया था जिसका लोकार्पण रविवार को किया गया। 

कार्यक्रम में गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, कच्ची बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू, समाजसेवी महावीर सुराणा, कविता जोशी निगम के पार्षद एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।