×

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में विश्व योग दिवस पर 1100 प्रशिक्षणर्थियों के साथ संस्थान के कार्मिकों एवं परिवारजनों ने किया योग

 

21 जून को विश्व योग दिवस पर क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे उदयपुर में सामूहिक योग का आयोजन किया गया।

1100 प्रशिक्षणर्थियों के साथ संस्थान के कार्मिकों एवम परिवारजनों ने भी किया योग

द आर्ट ऑफ़ लिविंग

संस्थान की प्राचार्या मैत्रेयी चारण, समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों, कार्मिकों एवं लगभग 1100 प्रशिक्षार्थियों सहित 1300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह योग सत्र द आर्ट ऑफ़ लिविंग की योग प्रशिक्षक माध्विका सिंह राठौड़ के निर्देशन में कराया गया। योग प्रशिक्षक ने योग क्रियाओं के साथ-साथ योग से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

प्राचार्य मैत्रेयी चारण ने बताया कि संस्थान में प्रतिदिन योग एवं पीटी क्लास का आयोजन किया जाता है, जिसमें 40 वर्ष से ऊपर के प्रशिक्षणार्थियों को योग क्रियाएं कराई जाती हैं।