यशोमती ठाकुर ने गौरव वल्लभ को बीजेपी का स्लीपर सेल बताया
कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा, पार्टी अब उदयपुर नेतृत्व में अपनी पुरानी गलतियों को सुधार रही है
उदयपुर: कांग्रेस की ऑब्जर्वर और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने प्रो. गौरव वल्लभ को भाजपा का स्लीपर सेल बताया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गौरव वल्लभ भाजपा के स्लीपर सेल थे और कांग्रेस में घुसे हुए थे। अब उन्हें बाहर कर दिया गया है।
ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था, लेकिन गलती से दिया गया।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अब अपनी गलती सुधारना चाहती है। यह बयान ठाकुर ने सोमवार को उदयपुर के आनंद भवन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में प्रो. गौरव वल्लभ को उदयपुर से उम्मीदवार बनाया था।
इसके साथ ही, उदयपुर शहर और उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष के नामों को लेकर भी चर्चा जारी है।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत आलाकमान ने राजस्थान में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए यशोमती ठाकुर को उदयपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
उन्होंने सोमवार को उदयपुर शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के संभावित नामों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
ठाकुर ने कहा कि पिछली गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा। अध्यक्ष सक्रिय और काम करने वाला ही होगा। उनका काम सिर्फ उदयपुर शहर और देहात से छह-छह नामों की सिफारिश करना है।
उन्होंने आगे कहा कि वे जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके विचार और भावनाओं को समझेंगे।