×

लेकसिटी कंप्यूप्रिंट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बनें यशवन्त मण्डावरा

वार्षिक आमसभा आयोजित की गई।

 

उदयपुर 17 जून 2024। लेकसिटी कम्प्यूप्रिन्ट एसोसिएशन की एक निजी होटल में वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024-26 के लिये भी चुनाव सम्पन्न कराये गये।  

चुनाव अधिकारी आलोक ने बताया कि यशवन्त मण्डावरा का ही नामांकन भरे जाने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।  

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मण्डावरा ने कहा कि आने वाले दो वर्षो में एसोसिएशन की ओर से स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाना, संभाग स्तर पर सदस्य बनाना, प्रिंटिंग व्यवसाय को लेकर सेमिनार व एक्ज़ीबिशन करवाना, प्रिंटिंग व्यवसाय  व जुड़े व्यवसायों को समस्याओं को उचित मंच पर ले जा कर समाधान निकलवाना जैसे कार्य किये जायेंगे।

प्रारम्भ्ज्ञ में निवर्तमान अध्यक्ष यशदेव सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विगत 2 वर्ष में किये गये कार्यो की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष लोकेश देव ने लेखा जोखा रखा। कार्यक्रम का संचालन महेश सेन ने किया। इस अवसर पर 150 सदस्य मौजूद थे।