×

किसान बिल के विरोध मे निकाली रैली मे यूथ काँग्रेस ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां

मुख्यमंत्री के आह्वान 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना भी भूले 

 
गांधी ग्राउंड से शुरू हुई रैली हाथीपोल, अश्विनी बाज़ार, देहली गेट होते हुये कलेक्टरी पहुंची । जहां पर रैली आमसभा मे परिवर्तित हो गई

उदयपुर 21 अक्टूबर 2020  ।  उदयपुर मे आज बुधवार को यूथ काँग्रेस ने किसान बिल के विरोध मे रैली निकाली । रैली मे कोंग्रेसी नेताओ ने सोशल डिस्टेन्सिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई । काइयो के चेहरे पर से तो मास्क ही गायब थे । वहीं पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहा था ।

किसान बिल के विरोध मे निकाली रेली गांधी ग्राउंड से शुरू होकर हाथीपोल, अश्विनी बाज़ार, दिल्ली गेट होते हुये कलेक्टरी पहुंची । जहां रैली आमसभा मे परिवर्तित हो गई । आमसभा को कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी के स्द्सी रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री मांगिलाल गरसिया, यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीवी श्रीनिवासन, मंजु तोगड, प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा, यूथ काँग्रेस के अब्राहम रॉय मणि, हिमांशु चौधरी आदि ने संबोधित किया । 

इस अवसर पर काँग्रेस नेता लाल सिंह झाला, गोपाल शर्मा, विवेक कटारा, यूथ काँग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी आदि उपस्थित थे ।