यूथ कांग्रेस पदाधिकारयों ने उठाए सवाल

कहा इस घटना के बाद भी नहीं टुटा है कार्यकर्ताओं का मनोबल 

 
YOUTH CONGRESS PROTEST

उदयपुर- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के उदयपुर आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखा कर और उन पर कथित रूप से स्याही फेंककर उनका विरोध करने पर पुलिस द्वारा उदयपुर युथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत, गोपाल जाट सहित यूथ कांग्रेस के 11 अन्य कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को हिरासत में लेने के बाद गुरुवार को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इस मौके पर विधायक मुकेश भाकर भी कांग्रेस पदाधिकारियों से मिलने उदयपुर पहुंचे थे, तो वहीँ युथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राष्ट्रीय सचिव मेकस खान, संभाग प्रभारी सतवीर चौधरी भी उदयपुर पहुंचे। 

इस पुरे मामले को लेकर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान युथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा "जिस तरह से भाजपा के प्रभारी ने उदयपुर में अपनी बयानबाज़ी से एक गलत माहौल बनाया और उकसाया लोगों को अगर ये अपनी हरकतों और आदतों से बाहर नहीं आएंगे तो, जैसा वो बोएंगे वैसा ही काटेंगे। अगर वो संयम में रहेंगे, मर्यादा में रहेंगे तो हम उनसे ज्यादा मर्यादा और संयम में रहेंगे, अगर वो बेरिकेट क्रॉस करेंगे या लाइन क्रॉस करेंगे तो यूथ कांग्रेस भी उसका जवाब देना जानती है।"

फर्जी गाँधी परिवार

शाहिद ने मिडिया से बात करते हुए कहा, "गाँधी परिवार को 'फर्जी गाँधी परिवार' आरोप लगा देना क्या गलत नहीं है। राजीव गाँधी, जो देश के लिए शहीद हो गए, जिस परिवार ने देश को इतना कुछ दिया, उनको एक फर्जी गाँधी परिवार बताना एक गाली से कम है क्या।" उन्होंने कहा की कांग्रेस के भी कई बड़े नेता हमेशा भाजपा के नीति को लेकर सवाल उठाते हैं लेकिन कभी उन्होंने अपनी मर्यादा को लांघा नहीं। भाजपा के भी बहुत सारे ऐसे अच्छे नेता है जो बयानबाजी करते हैं, लेकिन वो एक मर्यादा में होती है। आगे उन्होंने यह कहा की युथ कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी होते हुए भी राजनीती को छोड़कर भाजपा पर कभी कोई आपत्तिजनक बयानबाजी नहीं की है। उन्होंने कहा की यूथ कांग्रेस हमेशा से साथ थी, है और रहेगी और जब जब ऐसी कोई भी घटना होगी तो यूथ कांग्रेस और निखरकर सामने आएगी। 

काँग्रेस ने निंदा की

शाहिद ने कहा की उन्हें दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश मिला, तब वह उदयपुर में यूथ कांग्रेस के साथियों को मिलने गुरुवार उदयपुर पहुंचे।  उन्होंने कहा की जिस तरह से यूथ कांग्रेस के 13 कार्यकर्त्ता, पदाधिकारियों को थाने में बिठाया गया , जो भी उनके साथ सलूक हुआ, कोंग्रस उसकी नींदा करती है। लेकिन इस से यूथ काँग्रेस के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारियों का मनोबल बिलकुल भी नहीं गिरा है और वह पूरी तरह से मजबूत है। उन्होंने चुनौती दी, की इस बात का कोई डाउट भाजपा के प्रदेश प्रभारी को है, तो वो फिर एक बार यूथ कोंग्रस पर कोई अनाग्रल बयानबाजी करके देखे, यूथ कांग्रेस उन्हें फिर जवाब देने के लिए तैयार है। "उन्होंने एक कदम शुरुवात की हमने उसका जवाब दिया अगर वो २ कदम बढ़ाएंगे तो हम 4 कदम बढ़ाकर कार्यवाहियां करेंगे"। 

काँग्रेस को बदनाम करने की साज़िश

शाहिद ने बात साफ़ करते हुए कहा की वो संविधान को जानते है। अगर उन्हें (कांग्रेस) भाजपा के प्रभारी को शारीरक रूप से आहत करना होता तो कुछ ही कदमो की दुरी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ अपना विरोध ही जताना था और कोई इरादा नहीं था। भाजपा के प्रभारी जो आरोप लगा रहे है, वो उनको साबित नहीं कर पाएंगे की यूथ कांग्रेस के किसी भी साथी ने उन्हें हल्का सा भी छुआ या हलकी सी भी स्याही उनको टच हुई। ये साफ़ रूप से बरगलाने और यूथ कांग्रेस  को बदनाम करने की कोशिश है। 

शाहिद ने यूथ कांग्रेस के पुलिस हिरासत में लिए गए साथियों के बारे में बात करते हुए कहा की उन सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और फिर उनको जमानत पर छोड़ा गया है।  उन्होंने कहा की विरोध करना उनका मौलिक अधिकार है जो संविधान ने उन्हें दिया है, लेकिन  पुलिस द्वारा भी रूलिंग पार्टी के हिसाब से चलकर के इस तरह की कार्यवाहियां करना गलत है, ये नहीं भूलें की कल सरकार कांग्रेस की थी, आज भाजपा की है, कल फिर कांग्रेस की होगी।  

उन्होंने कहा की ये देश संविधान से चलने वाला देश है, हम सब संविधान को मानाने वाले लोग हैं, और संविधान ने ही हमें ये अधिकार दिया है की अगर हम कोई विरोध दर्ज करवाना चाहें तो दर्ज करवा सकते हैं।  लेकिन ये कहाँ का इन्साफ हैं की अगर युवा किसी बात को लेकर विरोध करे तो आप उसे रोजगार तो नहीं बांटते लेकिन उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करते हो और उसे कोर्ट से जा कर जमानत लेना पड़ता है। उन्होंने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रहें है, जिस तरह की बयानबाजी करके माहौल बनाने चाहते है, जो वातावरण वो बनाने चाहते हैं, वो अगर राजस्थान में बड़ा रूप ले तो उनसे भी नहीं संभल पाएंगे।

सचिन पायलट पर टिप्पणी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा मिडिया को दिए गए बयान में उनके द्वारा सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी को लेकर शाहीद ने कहा की जिस तरह काँग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहें हैं, अपनी खुद की पार्टी को लेकर भी बयान बाज़ी कर रहे है, अगर कोई कार्यकर्त्ता आहत हो गया और उनके साथ कोई बदतमीजी कर दी तो उसकी, जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी या पार्टी के नेताओ की नहीं होगी।  

उन्होंने कहा की सुरक्षा वाले मुद्दे पर तो उन्हें यूथ कांग्रेस को शुक्रिया कहना चाहिए क्योंकी जब यूथ कांग्रेस ने विरोध दर्ज करवाया तब जाकर उनकी पार्टी ने सोचा की उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा की वो बड़े बुजर्ग हैं, और पार्टी के प्रभारी बन कर के उदयपुर आए हुए हैं, तो सब से पहले तो उन्हें अपनी पार्टी के ऊपर ध्यान देना चाहिए और उन्हें सारे ज्ञान देने चाहिए।

टिप्पणी से आहत हो कर किया प्रदर्शन

संभाग प्रभारी सतवीर सिंह ने इस मोके पर कहा की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व प्रधान मंत्री के विरोध में  टिप्पणी की। सभी जानते है की किस तरह से उन्होंने युवाओं को उग्र होने से लिए उकसाने के लिए गलत बयानबाज़ी की। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी के लिए गलत बोले, इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भी गलत बोला। सचिन पायलट और यहाँ तक की राजेंद्र राठोड के लिए भी गलत बोला। इसको लेकर यूथ कांग्रेस ने ये तय किया की पुरे प्रदेश में उनके इस बयानबाजी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।  इसी कड़ी में प्रदेश के अलग अलग जिलों में प्रदर्शन किये गए और उदयपुर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की मानसिकताओं के खिलाफ काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन किया।

गलत तरीके से हिरासत में रखा

उन्होंने कहा की अगर उनका विरोध शांति पूर्ण नहीं होता तो वहां किसी और तरह की हानि भी हो सकती थी, लेकिन यूथ कांग्रेस कभी भी इन गतिविधियों में विश्वास नहीं रखता। क्यूंकि कांग्रेस पार्टी महात्मा गाँधी को मानाने वाली पार्टी हैं। संविधान को मानाने वाली पार्टी है और उन्होंने उसी की परिपाटी पर चलते हुए शांति पूर्ण विरोध किया। लेकिन सभी ने देखा की सत्ता के दबाव के चलते किस तरह यहाँ के ज़िला अध्य्क्ष प्रदेश के पदाधिकारी के कहने पर राष्ट्रिय कमेटी के सदस्यों को किस तरह से बिला वजह अवैध हिरासत में रखा गया। 

उन्होंने कहा की जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोडसरा के घर पर प्रदर्शन किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी इस बात पर भरोसा नहीं रखा की दूसरे रस्ते पर जाकर जवाब दिया जाए। जिस तरह से पुलिस प्रशासन दबाव में आया और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हिरासत में रखा उस से कहीं ना कहीं सभी पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। 

पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ज़िला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत ने कहा की जहाँ तक समझ में आता है की पुलिस प्रशासन पर भी सरकार का काफी दबाव था। हमें इस दौरान काफी परेशानियां उठानी पड़ी, मारपीट तो नहीं हुई लेकिन मारपीट जैसी स्थिति भी बनी। छोटे भाई को भी देर रात जा कर हिरसत में लिया गया, लेकिन जब कांग्रेस के आलाधिकारीयो ने पुलिस अधिकारीयों से बात की तो उसके बाद उसे छोड़ दिया गया क्योंकी वो नाबालिग है।  

उन्होंने कहा की उन्होंने कोई अपराध नहीं किया, बल्कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की गई बयानबाजी पर विरोध दर्ज करवाने के लिए उन्हें काले झंडे दिखाकर और स्याही दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।     

उदयपुर देहात ज़िला कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित हुई इस प्रेसवार्ता में मोहम्मद शाहिद एवं सतवीर चौधरी सहित युथ कांग्रेस के ग्रामीण जिला प्रभारी अतुल सराड़िया, शहर ज़िला प्रभारी मानव, जिला अध्यक्ष शहर हर्षवर्धन सिंह केलावत, ज़िला अध्य्क्ष ग्रामीण रौनक गर्ग, संभाग प्रभारी राहुल खान, लव चौधरी एवं यशपाल सिंह भी मौजूद रहे।