×

उदयपुर में युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

कचरे के ढेरो और टूटी फूटी सड़को पर लिखा थैंक्यू नगर निगम 

 

उदयपुर नगर निगम  के खिलाफ टूटी सड़कें और सड़क किनारे कचरे के ढेर को लेकर उदयपुर में यूथ कांग्रेस ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया है।  उदयपुर नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाले इलाके में जगह- जगह कचरे के ढेरो के पास थैंक्यू नगर निगम लिख कर विरोध प्रदर्शन किया गया । 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सिद्धार्थ सोनी के नेतृत्व में बारिश में बदहाल पड़ी सड़को, गड्ढों और कचरे के ढेरों से आने वाली बदबू से बेहाल लोगों की समस्याओं  की तरफ निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन किया । सिद्धार्थ सोनी ने कहा की निगम की सुस्ती उड़ाने का समय आ गया है । जनता को मूर्ख बनाने का कार्य निगम कर रहा है उसको उजागर करने का कार्य युवा कांग्रेस कर रही है ।

युवा कांग्रेस द्वारा एक अनूठा प्रदर्शन किया  गया , जिसमे जहां जहां कचरा है, उन जगहो पर थैंक यू नगर निगम लिख पर उनका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है । सोनी ने कहा की  जब तक इन जगहों से कचरा हटेगा नहीं तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा । इस अभियान में अभिजीत सिंह खिची ,आदित्य शर्मा ,प्रतीक जेठी ,विजय खंडेलवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।