BJP राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध
उदयपुर आगमन पर अग्रवाल को दिखाए काले झंडे
उदयपुर 28 अगस्त 2024। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत उर्फ़ गोल्डी को डबोक पुलिस ने हिरासत में लेने की बात सामने आने के बाद कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थाने के बाहर जमा हो गए। जानकारी के अनुसार कें अनुसार पुलिस ने केलावत और उनके साथी गोपाल जाट को हिरासत में लिया था। हालाँकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई अधिकिरिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को डबोक एयरपोर्ट के बाहर यूथ कांग्रेस ने मंगलवार रात उनके उदयपुर आगमन पर काले झंडे दिखाए और करीब 15 मिनिट तक उनकी कार के सामने जाम कर प्रदर्शन भी किया था, और इस बीच किसी युवा ने अग्रवाल की कार पर स्याही भी फेंकी।
जिसके बाद बुधवार को यूथ कांग्रेस के उदयपुर जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन को पुलिस ने हिरासत में लिया तो वहीँ शाम तक 10 अन्य यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी सुखेर थाने द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात समने आई है। हालाँकि इसका भी पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं दिया गया है।
चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रदेश प्रभारी की कार के पीछे शहर जिला के वरिष्ठ नेता भी दूसरे वाहनों में थे, लेकिन किसी ने भी विरोध कर रहे लोगों को हटाने के प्रयास नहीं किए। तो वहीँ युवाओं का आरोप है कि अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के अलावा स्व. पीएम राजीव गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ टिप्पणी की थी।
दरअसल अक्टूबर महीने में सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की मृत्यु के बाद कमजोर पड़ती दिख रही पार्टी को मजबूती देने के लिए यहां बुधवार को सलूंबर विधानसभा का भाजपा सम्मेलन है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उदयपुर पहुंच चुके हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक दिन पहले पार्टी प्रभारी अग्रवाल यहां उदयपुर पहुंचे थे। रात करीब 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचे प्रभारी अग्रवाल के स्वागत कि लिए शहर जिलाध्यक्ष श्रीमाली के नेतृत्व में महामंत्री किरण जैन व गजपालसिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत, शहर जिला प्रभारी बंसीलाल खटीक, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, स्वच्छ भारत अभियान भाजपा के प्रदेश संयोजक के के गुप्ता, उप महापौर पारस सिंघवी मौजूद रहे।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष डॉ.चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की निंदा की है। चौहान ने बताया कि अगर, देहात भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर होते तो यूथ कांग्रेस के नेताओं को मौके पर उनकी भाषा में ही जवाब देते। गलती से सलूंबर में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर देहात भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौके पर थे। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को उदयपुर में कहा कि इस प्रदेश में रहते हुए उन पर किसी प्रकार का कोई संकट आता है तो इसके लिए कांग्रेस के पार्टी के सचिन पायलट जिम्मेदार होगें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा की कहा कि अगर सचिन पायलट को लड़ाई लड़नी है तो वे लोकतांत्रिक और सैद्धांतिक लड़ाई लड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा नहीं ले, जैसा उन्होंने करवाया है उससे अधिक भाजपा के कार्यकर्ता करने को तैयार है लेकिन अभी तक उन्होंने अपने कार्यकताओं को कुछ नहीं बोला है इसलिए कार्यकर्ता शांत हैं।
उन्होंने कहा कि रात को जो भी हुआ उससे वह आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नौजवानों का इस तरह दुरुपयोग करती है, मुझे इसका अहसास नहीं था। इसके बाद अग्रवाल ने सीधे-सीधे पायलट पर आरोप लगाया कि वे अपनी ही पार्टी से परेशान है ऐसे में सबसे पहले वे अपनी पार्टी के लोगों के साथ लड़ ले इसके बाद अन्य पार्टी के लोगों के साथ लड़ना प्रारम्भ करें । अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक सच्चाई दिखाई तो इसमें नाराज होने की जरूरत क्या है |
राधा मोहन दास ने कहा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम शासन में आए तो धारा 370 और 35ए को बहाल कर देंगे। ये कश्मीर को पहले जैसी स्थिति में पहुंचा देंगे। कांग्रेस के नौजवान इन राष्ट्रविरोधी लोगों के खिलाफ खड़ा होता तो गर्व होता।
राहुल गांधी ने केरल से चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम लीग से समझौता कर लिया। उस बारे में ये नौजवान पूछते तो हम उनके साथ कदम से कदम मिलाते। ये नौजवान बांग्लोदश के हिंदुओं के लिए खड़े होते ।