युवा कांग्रेस की ओर से देशभर में बेटियों द्वारा ध्वजारोहण कराया जाएगा
शक्ति 'सुपर शी'के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में बेटियों द्वारा झंडा फहराया जाएगा
Aug 14, 2023, 14:06 IST
आगामी 15 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से देशभर में बेटियों द्वारा ध्वजारोहण कराया जाएगा। शीर्ष नेतृत्व के श्रीनिवास द्वारा चलाई गई इस मुहिम के अंतर्गत सोमवार को उदयपुर में युवा कांग्रेस द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन केलावत ने बताया कि शक्ति 'सुपर शी' के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में बेटियों द्वारा झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब देश में एक साथ युवा कांग्रेस के बैनर तले हजारों बेटियां ध्वजारोहण करेगी।
वहीं शहर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष यास्मीन बानो ने बताया कि कांग्रेस सरकार हमेशा महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करती है। ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस द्वारा चलाई गई यह मुहिम, महिलाओं को आगे बढ़ाने के साथ उनकी नेतृत्व क्षमता दिखने वाली होगी।