उदयपुर में ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत
शिनाख्त में जुटी पुलिस
Dec 3, 2022, 17:46 IST
उदयपुर के शहरी क्षेत्र के ठोकर चौराहा के समीप रेलवे ट्रेक पर शनिवार दोपहर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है ठोकर चौराहा से सेवाश्रम के बीच रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक का शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची प्रतापनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक कौन है उसने खुदखुशी की है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल में रखवाया गया है।