26 वर्षीय युवक की एक्सीडेंट मे मौत
हादसा कल शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ
Jul 16, 2022, 13:34 IST
उदयपुर 16 जुलाई 2022 । जिले के बारापाल इलाके मे शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक की रोड़ एक्सीडेंट मे मौत हो गई। हादसा शाम करीब 7.30 बजे हुआ।
जावर माइंस निवासी दिता मीणा नामक व्यक्ति उदयपुर से जावरमाइंस मोटरसाइकल पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वो बारापाल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज़ गति से आ रही कार ने मोटरसाइकल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसके मौके पर मौत हों गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखवाया गया जहां पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीँ पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।