निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे युवक की हादसे में गई जान
बिहार से मृतक के परिजनों के आने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी
Updated: Oct 9, 2023, 11:15 IST
उदयपुर 8 अक्टूबर 2023- शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के महावीर नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर प्लास्टर के दौरान मजदुरो को करंट आ गया जिससे प्लास्टर कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गये हादसे में एक मजदुर की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार टिकू शर्मा उम्र 30 साल निवासी बिहार 3 से 4 अन्य मजदुरो के साथ हिरण मगरी थाना क्षेत्र के महावीर नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर रविवार को प्लास्टर कर रहा था, उसी दौरान प्लास्टर कर रहे मजदूरों को अचानक करंट आ गया हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जानकारी मिलने के बाद हिरण मगरी थाना पुलीस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को मौके से उठा एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया ।
बिहार से मृतक के परिजनों के आने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी ।