नरेगा कार्यों में अनियमितता मिलने पर जिला परिषद सीईओ ने अपनाया कड़ा रुख
मेट को ब्लेक लिस्टेड करने, कनिष्ठ सहायक को चार्जशीट देने और संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
उदयपुर 11 मई 2024 । जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने के लिए नरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वन किया जा रहा है।
इन समस्त कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।
हाल ही में जिले के गोगुंदा क्षेत्र में जारी नरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने कड़ा रुख अपनाते हुए गोगुन्दा के विकास अधिकारी देवेन्द्र कंसल को मेट सहित संबंधित सभी कार्मिकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सीईओ ने गोगुंदा में निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्यों में अनियमितता मिलने पर गोगुन्दा के विकास अधिकारी कंसल को संबंधित मेट को ब्लेक लिस्टेड करने, कनिष्ठ सहायक को चार्जशीट देने तथा कम्प्यूटर आपरेटर, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।