{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara : ज़िला परिषद साधारण सभा की बैठक 12 मई को

भीलवाड़ा की खबरें  पढ़े Udaipur Times पर 

 

1. जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 12 मई क

 भीलवाड़ा, 09 मई। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील की अध्यक्षता में 12 मई को दोपहर 12ः15 बजे जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभा भवन में आयोजित होगी।

यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री चन्द्रभान सिंह भाटी ने दी। 

2. पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 12 मई को

 भीलवाडा, 09 मई। भीलवाड़ा जिले के लिए पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 12 मई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में आयोजित होगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उपनिदेशक ने बताया कि मेले में विभिन्न व्यवसायों से आई.टी.आई. उत्र्तीण अभ्यार्थी भाग ले सकते है, जिन्हें शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत शिक्षुओं का नियोजन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में किया जायेगा। अभ्यार्थी आवश्यक मूल दस्तावेज एवं बायोडेटा सहित उपस्थित हो।

3. एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू

 भीलवाड़ा, 09 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.(अनुजा निगम) द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप विभिन्न योजनाआें में 31 मार्च 2024 तक ऋण का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियो के लिये एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2025-26¬ लागू की गई है।

परियोजना प्रबंधक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुजा निगम से ऋण प्राप्त कर चुके ऋणियों को एक मुश्त मूलधन जमा करवाने पर ऋण राशि के साधारण ब्याज तथा दंडनीय ब्याज (शास्ति) में छूट प्रदान की जायेगी। यह योजना वर्तमान में लागु है। जो भी ऋणी इस योजना में ब्याज एवं दंडनीय ब्याज की छूट प्राप्त करना चाहते हैं वह अनुजा निगम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

4. द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को

 भीलवाड़ा, 09 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 10 मई शनिवार को इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु श्री अभय जैन माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के सिविल,फौजदारी प्रकरणों के अलावा राजस्व मामलों को भी राजीनामें के माध्यम से प्रकरणों को निस्तारण किया जाएगा ।

जिले में राजीनामें हेतु चिन्हित प्रकरणों के लिए 19 बैचों का गठन किया गया हैं जिसमें न्यायिक अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी एवं अनुभवी अधिवक्ता सदस्य द्वारा पक्षकारों में समझाईस कर प्रकरणों को निस्तारण किया जाएगा । प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमो को आपसी समझाईस के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा ।

प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि मुकदमा पूर्व में रखी गई ठेदस, बैंक, बिजली व अन्य संस्था के प्रकरणों में मूल राशि से भी कम व ब्याज माफ कर मामलो का हाथों हाथ फैशला किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। राजीनामा किसी भी पर थोपा नहीं जाता है बल्कि दोनों पक्षों की स्वेच्छिक सहमति होने पर ही आदेश पारित किया जाता है। पक्षकारान अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी। 

5. *गिवअप योजना की अन्तिम तिथि 31 मई 2025

 अब तक लगभग 44263 लोगों ने एनएफएसए योजना का त्याग किया

31 मई 2025 तक एनएफएसए लाभ का त्याग नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही 

भीलवाडा, 09 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देश पर 03 दिसम्बर 2024 को पूरे प्रदेश में महत्वाकांक्षी गिवअप अभियान की शुरूआत हुई जिसका व्यापक असर पूरे प्रदेश में पड़ा एवं आजदिनांक तक जिले में लगभग 44263 लोगों ने गिवअप योजना के लाभ का त्याग किया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की 2014 की गैस सब्सिडी गिवअप योजना की तर्ज पर खाद्य एव नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एनएफएसए योजना का आगाज किया जिसके तहत अपात्र लाभार्थियों जो परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, परिवार में जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी /स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया

वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में आते हैं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से जनहित में एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें। उन्होंने कहा कि 31 मई के बाद अपात्र पाये जाने पर नियमानुसार 27/- रूपये प्रति किलोग्राम से उनसे खाद्यान्न की वसूली की जायेगी एवं विधिक कार्यवाही की जायेगी। सरकार की मंशा साफ है कि एनएफएसए योजना में शामिल अपात्र व्यक्तियों को योजना से हटाकर एनएफएसए योजना के लाभ से वंचित गरीब परिवारों को एनएफएसए योजना में शामिल कर उन्हें संबल बनाया जाये। गिवअप योजना के तहत कुल 306 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किया गया है। 

6.  कोदूकोटा सरपंच का उप चुनाव 26 को, मतदान केन्द्र का अधिग्रहण

 भीलवाड़ा, 09 मई। सुवाणा पंचायत समिति की कोदूकोटा ग्राम पंचायत के सरपंच का चुनाव 26 मई को होगा। 14 मई को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जांच 15 मई को सुबह 10 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएंगे। 26 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। इसके लिए सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोदूकोटा के सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदान व्यवस्था हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा का 25 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु मतदान केन्द्र भवन अधिग्रहण किया गया है। 

7.ऑपरेशन सिंदूर के तहत व्यवस्था हेतु नगर निगम भीलवाड़ा का फायर स्टाफ एवं वाहन सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना

 भीलवाड़ा, 9 मई: भारतीय सेना द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर के तहत आपातकालीन व्यवस्थाओं में सहयोग के उद्देश्य से नगर निगम भीलवाड़ा के फायर स्टाफ एवं फायर वाहन सीमावर्ती क्षेत्रों हेतु रवाना किए गए हैं। महापौर राकेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना के इस अभियान के दौरान सहायता हेतु नगर निगम के पांच फायर वाहन श्रीगंगानगर के लिए तथा 15 फायरमैन बाड़मेर के लिए रवाना किए गए हैं।

इस अवसर पर महापौर पाठक ने संबंधित कार्मिकों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। रवाना होने से पूर्व आयोजित समारोह में फायर अधिकारी छोटूलाल, सचिव हरनारायण माली, निगम के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।

8. जिला कलेक्टर संधू ने सुखाड़िया स्टेडियम का दौरा कर किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली रिव्यू बैठक

 इनडोर कोर्ट की खराब हालत पर जताई चिंता, कार्यों की गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश

 भीलवाड़ा, 09 मई। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार दोपहर सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से इनडोर कोर्ट का जायजा लिया, जहां नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा कराए गए कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यूआईटी सचिव ललित गोयल से इनडोर कोर्ट के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। जिला कलक्टर संधू ने शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट का भी अवलोकन किया और इन सभी के निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने यूआईटी और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक आयोजित की।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सुखाड़िया स्टेडियम एक मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसे विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि यहां कई कार्य प्रगति पर हैं जिन्हे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से बैडमिंटन कोर्ट, जहां पूर्व में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो चुके हैं, उसकी गुणवत्ता पूर्व स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने अगस्त-सितंबर तक सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की और जहां खामियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को त्वरित दुरूत कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शूटिंग रेंज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत, न्यास के एईएन, जेईएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।