×

19 वर्षीय संजय लुनिया बने वर्ल्ड यंगेस्ट पब्लिशर

इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकार्ड मे दर्ज हुआ नाम

 

संजय लुनिया ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली बुक प्रकाशित की थी

उदयपुर। संजय लुनिया ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में अपना नाम यंगेस्ट पब्लिशर इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया।

संजय लुनिया ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली बुक प्रकाशित की थी। उन्होंने बहुत कम उम्र में कई बुक प्रकाशित की है और उनकी बुक बेस्टसेलर बन चुकी है। इसी के साथ उनके नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

संजय बहुत ही कम उम्र में बुक प्रकाशित करने लगे हैं एवं मात्र 19 वर्ष में उन्होंने अपनी कंपनी स्थापित की है जिसका नाम ऐनगेम नामक पब्लिशिंग हाउस है।  इसके अलावा इन्हें कई अवार्ड से नवाजा गया है।  संजय लुनिया को पूरे विश्व में यंगेस्ट पब्लिशर के रूप में जाना जाता है इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है।