×

तीन महीने कड़ी मेहनत से बनाया क्रिस्टल का 5 मिमी ताजमहल

‘21सेंचुरी इंटरनेशनल बूक ऑफ रिकॉर्ड‘ में दर्ज हुआ कलाकर वकार हुसैन का नाम

 

उदयपुर 8 सितंबर 2022 । जिले के अंतरराष्ट्रीय क्रिस्टल शिल्पकार वकार हुसैन पिता एजाज हुसैन ने क्रिस्टल से 5 मिलीमीटर आकार का ताजमहल बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनका नाम ‘21 सेंचुरी इंटरनेशनल बूक ऑफ रिकॉर्ड‘ में दर्ज किया गया है।

गुरुवार को राजस्थान लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने हुसैन को यह सर्टिफिकेट सुपूर्द किया एवं शुभकामनाएं दी। अरोड़ा ने शिल्पकार वकार हुसैन को पाग एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। 

इस दौरान कलाकार वकार हुसैन ने अब तक विभिन्न मंचों पर मिले सम्मान की जानकारी अरोड़ा को दी। कलाकार वकार हुसैन ने बताया कि इस 5 मिलीमीटर के ताजमहल को बनाने में 3 महीने का समय लगा है।