आज़ादी का अमृत महोत्सव: म्यूजियम, स्मारकों में 15 अगस्त तक नहीं लगेगा टिकट
5 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी म्यूजियम और स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री
भारत में आज़ादी के 75 साल पूरे होने उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने लोगों को आज़ादी के इस पर्व से जोड़ने के लिए अहम फैसला लिया हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि 5 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी म्यूजियम और स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री होगी। इससे लोग आसानी से इन इमारतों में जा सकते हैं। इसके बारे में जान सकते हैं।
एएसआई के स्मारक-2 निदेशक डॉ. एनके पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश दिए गए हैं कि 5 अगस्त से सभी स्मारक, पुरातत्व स्थल और संग्रहालयों आदि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री किया जा रहा है। इन स्थलों पर किसी प्रकार का कोई शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आदेश सभी क्षेत्रीय निदेशकों और संबंधितों को प्रेषित कर दिए गए हैं।