डा अरविंदर सिंह को सौंदर्य व फेस एस्थेटिक्स में अन्तर्राष्ट्रीय फैलोशिप
अमेरिकन एस्थेटिक्स एक्रीडिटेशन से प्राप्त की अहर्ता
अर्थ के सीईओ डा अरविंदर सिंह ने अमेरिकन मानकों पर खरे उतरते हुए सौंदर्य संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए अमेरिकन फेलोशिप तथा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस तकनीक के द्वारा बिना किसी सर्जरी के चेहरे पर होने वाली झुर्रिया, आँखों के नीचे गड्ढ़े, कालापन, मुहांसो के दाग, स्किन की एजिंग संबंधी समस्याओ का अंतर्राष्ट्रीय मानकों द्वारा इलाज़ हो सकेगा। डा अरविंदर पहले भी जर्मनी, स्वीडन व कनाडा से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, चेहरे के सौंदर्य व बॉडी शेपिंग पर विशेष प्रशिक्ष्ण और सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके है।
डा सिंह ने बताया कि अर्थ स्किन व फिटनेस सौंदर्य संबंधी क्लीनिकल कॉस्मेटिक्स में उत्तर भारत का सबसे बड़ा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस तथा भारत का प्रथम क़्वालिटी प्रमाणित सेंटर है। अभी जयपुर व दिल्ली में भी सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिसमे भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार सौंदर्य संबंधी लेज़र, मेडिकल फेशियल्स, बोटॉक्स तथा डर्मा फिलर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।