×

उदयपुर की चित्रकार भावना, योग मुद्रा कला शिविर दिल्ली में आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
 

उदयपुर की समकालीन चित्रकार भावना वशिष्ठ को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ललित कला अकादमी ,दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला शिविर में आमंत्रित किया गया। 

आजादी के अमृत महोत्सव पर ललित कला अकादमी दिल्ली द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से दिनाँक 20 और 21 जून को दिल्ली में पुराना किला में योग मुद्रा पर दो दिवसीय कला शिविर एवं 21 से 27 जून तक योग यंत्र, तंत्र और मंत्र पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के 15 प्रमुख कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। 

इसमें उदयपुर की  कलाकार भावना वशिष्ठ द्वारा योग मुद्रा पर चित्र निर्मित किया जा रहा है जिसमें योग एवं प्रकृति की प्रेरणा से जीवन सोंदर्य के उत्थान को दर्शाने का प्रयास किया है।