×

अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड, लंदनमें शामिल

डिपार्ट्मन्ट ऑफ कोसमेटोलॉजी के इंटरनेशनल फैकल्टी हेडका पद भी मिला

 

अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह ने एक बार फिर अपनी योग्यता का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया तथा उदयपुर और भारत कनं रोशन किया है।

अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, रिसर्च और कोसमेटोलॉजी में कुशलता के आधार पर डॉ अरविंदर को दोहरा सम्मान मिला। उन्हें लंदन में स्थित इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की सदस्यता प्रदान करने के साथ डिपार्ट्मन्ट ऑफ एस्थेटिक्स एण्ड कोसमेटोलॉजी के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विभाग का हेड भी बनया गया है।

डॉ सिंह ने सफलता पूर्वक क्लीनिकल  कोसमेटोलॉजी व कॉस्मेटिक डेरमटोलॉजी के क्षेत्र में हजारों मरीजों का इलाज किया तथा आधुनिक पद्धति के साथ सराहनीय कार्य कर के इंटरनेशनल बोर्ड की सदस्यता प्राप्त की है। डॉ सिंह ने मेडिकल लेजर, मेलास्मा,मुहाँसे के दाग, बॉडी शेपिंग, एंटीएजिंग जीसे विषयों मे महारत हासिल की है। शीघ्र ही डॉ सिंह ट्रैनिंग देने के लिए फिलिपाइन्स और जापान जाएंगे।

विदित है कि  डॉ सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कोसमेटोलॉजी एण्ड लेज़र की स्थापना की है और जयपुर में भी अर्थ मरुधर के नाम से स्किन व कोसमेटोलॉजी क्लिनिक स्थापित करने जा रहे हैं।