×

राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन में बेस्ट केस रिपोर्ट प्रतियोगिता में डॉ अतुल लुहाडिया रहे प्रथम

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी रोग विशेषज्ञ है डॉ अतुल लुहाडिया

 

उदयपुर 4 अप्रैल 2022। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल लुहाडिया ने वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट केस रिपोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

उन्होंने रेयर बीमारी *डायफ्रामेटिक हर्निया* का केस प्रस्तुत किया, जिसे जजेस के पैनल ने बेस्ट केस के लिए चयनित किया। डायफ्रामेटिक हर्निया एक रेयर बीमारी होती है जिसमें पेट के ऊपर का भाग डायफ्राम के छेद (हाइट्स) से निकलकर सीने के हिस्से में चला जाता है एवं इसका उपचार फिर सर्जरी के माध्यम से किया जाता है।