×

MLSU के प्रोफेसर डॉ. शाहिद परवेज़ के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन इंग्लैण्ड में

इंग्लैण्ड के कार्डिफ़ शहर की वेस्ट वार्फ गैलेरी में यह प्रदर्शनी 16 जून होगी शुरू

 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. शाहिद परवेज़ के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन इंग्लैण्ड में होगा। इंग्लैण्ड के कार्डिफ़ शहर की वेस्ट वार्फ गैलेरी में यह प्रदर्शनी 16 जून को शुरू होगी।

प्रदर्शनी में डॉ. शाहिद के छापा चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। यह चित्र एचिंग-एक्वाटिंट तकनीक से तैयार किए गए हैं। इन कलाकृतियों में जीवन के विविध पक्षों और हमारे आसपास होने वाली घटनाओं को अंकित किया गया है। यह प्रदर्शनी 30 जुलाई तक जारी रहेगी।