×

1 से 3 अगस्त तक लेकसिटी में ‘गांधी दर्शन’ के रंग

संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर कल से

 

संभाग भर से जुटेंगे 500 प्रतिभागी, सभी तैयारियां पूर्ण

उदयपुर 31 जुलाई। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा लेकसिटी में सोमवार 1 अगस्त से अगले तीन दिन 3 अगस्त तक संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में संभाग के समस्त छह जिलों से 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इन 3 दिनों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि शिविर के प्रावधानों के अनुसार आयोजित करने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
 

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसीए सभागार में होगा। प्रतिभागियों के ठहरने के लिए किसान भवन, कृषि उपज मण्डी, एससीईआरटी हॉस्टल, ओटीसी व आरसीए कॉलेज में व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले प्रशिक्षकों के लिए फिल्ड क्लब में व्यवस्था की गई है।
 

सूचना केन्द्र में तैयार हुए बैग:
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आने वाले संभागियों को प्रशासन की ओर से विशेष खादी निर्मित बैग दिए जाएंगे। इन बैग्स को तैयार करने का कार्य एसीईओ विनय पाठक के निर्देशन में सूचना केन्द्र में तैयार किया गया। इन बैग्स में गांधी टोपी, सूत की माला एवं गंाधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित साहित्य के साथ राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त साहित्य जिनमें राजस्थान सूजस, राज्य सरकार का बजट घोषणा पत्र, अन्य प्रचार साहित्य व स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को रखा गया है।  

 

यह रहेगा कार्यक्रम:
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिन 1 अगस्त को सुबह 5 बजे प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण, 5.30 से 6.30 बजे तक प्रार्थना सभा व योग व व्यायाम, 7.30 से 9 बजे तक दूध तलाई क्षेत्र में श्रमदान कार्यक्रम, 9 बजे प्रशिक्षण स्थल के लिए रवानगी, 10.30 से 11.20 बजे औपचारिक उद्घाटन, 11.20 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 11.30 से 12.10 तक प्रथम कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 12.10 से 12.20 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 12.30 से 1.30 बजे तक द्वितीय कालांश गांधी दर्शन के प्रशिक्षकों द्वारा, 1.30 से 3 बजे तक लंच एवं विश्राम, 3.10 बजे से 3.20 बजे तक शिविर गीत, 3.20 से 5.30 बजे तक तृतीय, चतुर्थ व पंचम कालांश होंगे। इसके पश्चात संभागी प्रार्थना सभा स्थल गांधीग्राण्ड पहुंचेंगे जहां 6 से 7 बजे तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। यहां से सभी प्रशिक्षण स्थल आएंगे जहां भोजन पश्चात सभी अपने आवास स्थल के लिए जाएंगे।

 

दूसरे दिन 2 अगस्त को सुबह 5 बजे प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण, 5.30 से 6.30 बजे तक प्रार्थना सभा व योग व व्यायाम, 7.30 से 9 बजे तक डाइट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम, 9 बजे प्रशिक्षण स्थल के लिए रवानगी, 10.30 से 11.20 बजे प्रथम कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 11.20 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 11.30 से 12.10 तक द्वितीय कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 12.10 से 12.20 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 12.30 से 1.30 बजे तक तृतीय कालांश गांधी दर्शन के प्रशिक्षकों द्वारा, 1.30 से 3 बजे तक लंच एवं विश्राम, 3.10 बजे से 3.20 बजे तक शिविर गीत, 3.20 से 5 बजे तक चतुर्थ व पंचम कालांश, 5.10 बजे से 5.30 बजे तक शिविर गीत व 5.30 से 6.30 बजे तक षष्टम कालांश गांधी दर्शन के प्रशिक्षकों द्वारा होंगे। 6.30 से 8 बजे तक रात्रि भोजन रहेगा, इसके पश्चात संभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल सुखाडिया रंगमंच टाउनहॉल पहुंचेंगे जहां 8.30 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात सभी अपने आवास स्थल के लिए जाएंगे।
 

अंतिम दिन 3 अगस्त को सुबह 5 बजे प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण, 5.30 से 6.30 बजे तक प्रार्थना सभा व योग व व्यायाम, 7.30 से 9 बजे तक गांधी ग्राउण्ड से नगर निगम स्थित शहीद स्मारक तक अहिंसा मार्च, 9 बजे प्रशिक्षण स्थल के लिए रवानगी, 10.30 से 11.20 बजे प्रथम कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 11.20 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 11.30 से 12.10 तक द्वितीय कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 12.10 से 12.20 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 12.30 से 1.30 बजे तक तृतीय कालांश गांधी दर्शन के प्रशिक्षकों द्वारा तथा 1.30 से 2.30 बजे समापन सत्र, 2.30 से 4 बजे तक लंच व प्रशिक्षण स्थल से आवास स्थल पर वापसी और 4 बजे से संभागी गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।