गौरव सिंघवी राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार-2022 से सम्मानित
इंटीरियर डिजाइन में उल्लेखनीय कार्य के लिए गौरव संघवी का चयन कर सम्मानित किया है
उदयपुर, 22 अप्रैल 2022 । शहर के प्रसिद्ध इंटीरियर डिज़ाइनर एवं वास्तु सलाहकार गौरव सिंघवी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार- 2022 से सम्मानित किया गया है। गौरव को यह पुरस्कार एमिनेंट रिसर्च संस्था, नई दिल्ली द्वारा आयोजित समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा ने सौंपा है।
इस संस्था ने राजस्थान से वास्तु शास्त्र के अनुसार इंटीरियर डिजाइन में उल्लेखनीय कार्य के लिए गौरव संघवी का चयन कर सम्मानित किया है।
गौरव सिंघवी द डिज़ाइन टू डिज़ायर संस्था के माध्यम से घर, दफ्तर, बंगले, फ्लेट, स्कूल, रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट, गार्डन, म्यूजियम, एग्जीबिशन आदि की वास्तु शास्त्र के अनुसार इंटीरियर डिजाइन करते हैं। उन्होंने अब तक 250 प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, सिंगापुर, सहित देश के अधिकांश राज्यों का भ्रमण किया है।
इसी प्रकार एमिनेंट रिसर्च संस्था, नई दिल्ली प्रतिवर्ष देशभर में शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, विज्ञान, आयुर्वेद, वास्तु, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का चयन करती है।