×

इक़बाल सक्का को मानद डॉक्टरेट की उपाधि

सक्का को इन उपलब्ध्यिों के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारतीय हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय से प्रदान की गई 

 

उदयपुर 25 अगस्त 2022 । उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का को महाराष्ट्र में आयोजित हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं हॉप फाउण्डेशन महाराष्ट्र द्वारा आर्ट ऑफ मिनिएचर के क्षेत्र में स्वयं द्वारा सोने से निर्मित विश्व की सबसे छोटी 90 सूक्ष्मतम कलाकृतियां बनाकर गिनीज बुक, लिम्का बुक, नेपाल बुक, गोल्डन बुक, इन्टरनेशनल बुक इत्यादि में दर्ज करा देश का नाम रोशन किया है।

सक्का को इन उपलब्ध्यिों के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारतीय हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहमद शेख द्वारा गोल्ड मेडल ट्रोफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

सक्का की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकार, शिल्पकारों आदि ने 45 वर्षों की कड़ी मेहनत का फल बताया और शुभकामनाएं दी।