×

इक़बाल सक्का को कल्कि गौरव अवार्ड से नवाज़ा गया 

स्वर्ण शिल्पकारी में विश्व में भारत का नाम रोशन करने पर किया गया सम्मानित 

 

उदयपुर 13 जून 2022 । उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का को कल्कि फाउंडेशन और कल्कि न्यूज़ चैनल नोएडा के संस्थापक वरुण रस्तोगी द्वारा स्वर्ण शिल्पकारी में विश्व में भारत का नाम रोशन करने पर 'कल्कि गौरव अवार्ड' से सम्मानित किया गया। 

देश की प्रतिष्ठित संस्था कल्कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रमुख हस्तियों को कल्कि गौरव अवार्ड से सम्मानित करती है।  इस वर्ष उदयपुर राजस्थान के इक़बाल सक्का के साथ आईएस किरण बेदी, अभिनेत्री मान्य पाठक, योगाचार्य निशा जोशी, डॉ टेमचंद्र शर्मा सहित देश की 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया है। 

उल्लेखनीय है की उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी कलाकार इक़बाल सक्का द्वारा निर्मित कई कलाकृतियों को विभिन्न रिकार्ड्स बुक में शामिल किया गया है। तथा समय समय पर उन्हें कई संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है।