पदम सिंह को राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार 2022 से नवाज़ा
पुरस्कार 27 सालों से वन्यजीवों के संरक्षण,बचाव और पुनर्वास कार्यक्रम के लिए दिया गया
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार 2022 से नवाजा गया।
पदम सिंह राठौड़ ने बताया की उन्हें ये पुरस्कार 27 सालों से वन्यजीवों के संरक्षण,बचाव और पुनर्वास कार्यक्रम के लिए दिया गया। पिछले 27 वर्षों में हजारों वन्यजीवों को उनके द्वारा बचाने के उलेखनीय योगदान के लिए ये अवार्ड उनको प्रदान किया गया।
राठौड़ ने बताया की वन्यजीवों को बचाने के लिए वो 3 बार मोटरसाइकिल और 1 बार कार से जागरूकता अभियान के तहत भारत यात्रा कर चुके है जिसके तहत भारत के विभिन्न राज्यो में जाकर वहां के वन्यजीव प्रेमियों के साथ वर्कशॉप किये जो कि अपने आप में अनूठा पहला प्रयास था।
वही उदयपुर संभाग में गाँव ,स्कूलों और कॉलेज मे लोगो को पर्यावरण,वन और वन्यजीवों के लिए जागरूकता अभियान चला कर इनकी महत्वता बता कर लोगो को जागरूक किया। पदम सिंह राठौड़ को पूर्व में भी इस तरह के कई अवार्ड से नवाज़ा जा चूका हैं।