×

भारत रत्न लता मंगेशकर को 'सृजन द स्पार्क' की श्रद्धांजलि

 

'सृजन द स्पार्क'  की ओर से स्वर्गीय लताजी को गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गयी।  प्रेम गढ़  में कार्य्रकम का आयोजन  किया गया।

अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने सभी पधारे अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत किया।  सृजन एपेक्स अध्यक्ष जी.आर. लोढ़ा, सृजन अहमदाबाद अध्यक्ष बी.एम. सूद,शयम सिंघवी, अब्बास अली बंदूकवाला, राजेश भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा, आईपीइस मथारू, भीलवाड़ा से पधारे प्रकाश जी छाबड़ा एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हेमन्त भागवानी ने रहें न रहें हम, उमेश ओझा ने "पगला कहीं का" का गीत तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे, ब्रजेश सोनी ने "आंधी" का गीत तुम आ गए हो, दिनेश कटारिया ने "वो कौन थी" का गीत नयना  बरसे रिमझिम, इकराम  रशीद और मोतीबाला शर्मा ने "सिलसिला" का गीत देखा एक ख्वाब तो य सिलसिले हुए, मधु खमेसरा ने मोहे भूल गए सांवरिया, शिप्रा भारद्वाज ने लगा जा गले, चित्तोड़ से पधारे मधुसूदन रांदेर ने जुबां पे दर्द भरी दास्तान, रेनू बांठिया ने "कर्तव्य" का गीत दूरी न रहे कोई, यतिंदर पाल सिंह ने दिल में किसी के प्यार का, राहुल हरन ने प्यार माँगा ही तुम्ही से एवं कई अन्य सदस्यों ने लता जी के गाये गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी।

सम्पूर्ण माहौल ही जैसे लता मय हो गया था।  सचिव किशोर पाहुजा ने लता जी को फिल्मों के नामों से जोड़कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  कार्यक्रम में ललित गलुण्डिया, परमेश्वर अग्रवाल, अभय लोढ़ा,हेमन्त मेनारिया, महेश आमेटा, दीपक दीक्षित, अनिल जैन,परीक्षित महात्मा, अनिल मेनारिया, अनुतोष मजूमदार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेखा देवपुरा ने किया।