पैंथर ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणो में दहशत
पैंथर द्वारा गांव में लगातार हो रहा है मवेशियों का शिकार
Updated: Aug 4, 2022, 14:00 IST
उदयपुर ज़िले के बड़गांव में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट बढ़ रहा हैं। बड़गांव के पालड़ी गांव में पैंथर का मूवमेंट लगातार जारी है जिससे गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है। पैंथर द्वारा गांव में लगातार मवेशियों का शिकार हो रहा हैं।
बड़गांव के पालड़ी गांव में अलसुबह पैंथर के द्वारा भी गाय के बछड़े का शिकार किया गया। 4 पैंथरो ने दो सप्ताह पूर्व भी मिलकर एक बछड़े को मार दिया था। रिहायशी इलाकों में पैंथरों का ये मूवमेंट यह संकेत दे रहा है कि किसी भी वक्त ग्रामीणों पर भी पैंथर हमला कर सकते हैं ।