×

उदयपुर RCHO डॉ. अशोक आदित्य राज्य स्तर पर सम्मानित

कार्यक्रम मे उदयपुर ज़िले ने राज्य मे सर्वाधिक उपलब्धि प्राप्त की...

 

ज़िले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जो किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य की समस्याओं के निराकरण से जुडा कार्यक्रम है उक्त कार्यक्रम मे उदयपुर ज़िले ने राज्य मे सर्वाधिक उपलब्धि प्राप्त की है।

ज़िले में 9000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रो में पीयर एजुकेटर का सफल चयन किया गया एंव प्रशिक्षण करवाया गया। ज़िले मे हुए इस उत्कृष्ठ कार्य की बदौलत डॉ. अशोक आदित्य, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, उदयपुर एवं राकेश मीणा, जिला कॉर्डिनेटर आर.के.एस.के. को उक्त सम्मान हेतु जयपुर के आर.ए.एस. क्लब में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डॉ जितेन्द्र सोनी, मिशन निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ के.एल.मीणा निदेशक आरसीएच एवं डॉ म.एल. सालोदिया परियोजना निदेशक (आरकेएसके) उपस्थित रहे।