×

रफीक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

युवती का मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा कुछ रुपयों भरा हैंडबैग लौटाया

 

उदयपुर 20 मार्च 2022 । आज के ज़माने में चोरी- बेइमानी का बोलबाला है वहीं कुछ लोग ईमानदारी की मिसाल छोड़ जाते हैं। दरअसल होली के दिन दोपहर में स्कूटी पर घर से अपनी मां के यहां जाते समय एक युवती का हैंडबैग दैत्य मगरी के छोर पर स्थित रजवाड़ी बाइट्स रेस्टोरेंट के पास गिर गया, जिसमें उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा कुछ रुपए भी थे। 

रेस्टोरेंट के समीप स्थित बबली मोटर गैराज पर खड़े हुए युवक मोहम्मद रफीक, जो कि टैक्सी नम्बर RJ 27 C 6559 का ड्राइवर है, उसकी नज़र पड़ी तो उसने बैग उठा लिया और इंतज़ार किया कि बैग का मालिक व्यक्ति अवश्य बैग ढूंढते हुए आएगा। 

युवती अपनी मां के घर पहुंची तो बैग गिरने का पता चला।  वह तुरंत अपने पिता के साथ स्कूटी पर बैग तलाशने निकल पड़ी। इस बीच युवती की मां ने घर से युवती के फ़ोन पर कॉल लगाया तो मोहम्मद रफीक ने फ़ोन उठाया और बोला कि आपका बैग मेरे पास सुरक्षित है, मैं अपने भाई रईस के बबली मोटर गैराज पर खड़ा हूं, आप आ कर ले जाएं।

युवती एवम् उसके पिता वहां पहुंचे तो मोहम्मद रफीक ने उनका बैग सही सलामत उनको लौटा दिया। उनको कुछ इनाम देने का प्रयास करने पर उसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मना कर दिया और कहने लगा कि इनाम ही चाहिए होता तो बैग क्यों वापस करता हमें बस आपका आशीर्वाद चाहिए।