×

अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह को सौंदर्य व फ़िटनेस क्षेत्र में राजस्थान आइकॉन 2022 अवार्ड

राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिया अवार्ड

 

अर्थ स्किन व फिटनेस ने अपनी गुणवत्ता, उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी व कस्टमर संतुष्टि स्कोर के आधार पर "राजस्थान आइकॉन अवार्ड" प्राप्त किया।  राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा अभिनेत्री भाग्यश्री ने यह अवार्ड जयपुर में आयोजित समारोह में अर्थ स्किन एण्ड फिट्नस के CEO आर MD डॉ. अरविंदर सिंह को प्रदान किया। 

डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि अर्थ स्किन व फिटनेस ने मात्र सात महीनो में लगभग तीन हज़ार से अधिक प्रोसीज़र सफलतापूर्वक कर लिए हैं, जिसमे लेज़र हेयर रेमोवल, मोटापे से मुक्ति, मुहांसो के दाग, चेहरे की झुर्रिया आदि प्रमुख है।  अर्थ को भारत का प्रथम क़्वालिटी प्रमाणित सेंटर तथा अंतराष्ट्रीय प्रशंसा पत्र प्राप्त होने का ग़ौरव प्राप्त हैं।  शीघ्र ही अर्थ लेज़र व फिटनेस के क्षेत्र में रोज़गार परक सर्टिफ़िकेट व डिप्लोमा कोर्स आरम्भ करेगा तथा जयपुर व दिल्ली में नए सेंटर्स की स्थापना भी की जायगी।